Thursday , May 23 2024
Breaking News

Damoh: पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध किसान ने खाया जहर, मौत

जबलपुर में इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने दमोह-जबलपुर मार्ग पर लगाया जाम, तेजगढ़ गांव की घटना

 

दमोह/तेंदूखेड़ा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ पुलिसकर्मी की पिटाई से आत्मग्लानी के चलते एक युवक ने पुलिस के सामने ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया, लेकिन वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने दमोह-जबलपुर मार्ग पर तेजगढ़ में जाम लगा दिया। हालांकि इसके पहले ही बड़ी संख्या में दमोह से पुलिसबल मौके पर पहुंचा। सूचना पर एएसपी शिवकुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को उचित कार्‌रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद म्रतक का अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना में पुलिस पर एक संपन्न परिवार को बचाकर गरीब परिवार को फसाने के आरोप लगे हैं। करीब साढ़े तीन घंटे तक दमोह-जबलपुर मार्ग पूर्णतः बंद रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार बबलू लोधी ने तेजगड़ निवासी प्रेम सिंघई की खेती सिकमी पर ली थी। उस समय एक बोरा उरदा देने की बात हुई थी। 13 जून को जब बबलू उरदा की थ्रेशिंग करा रहा थे, तभी प्रेम सिंघई के लड़के खेत पहुंचे और बबलू की फसल से आधा हिस्सा मांगने लगे। जिसको लेकर बबलू और प्रेम सिंघई के लड़कों के बीच विवाद हो गया। उस दौरान प्रेम सिंघई के लड़के का मोबाइल भी टूट गया था। बाद में मामला तेजगढ़ थाने पहुंचा तो थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों के बीच राजीनामा करवा दिया और सिंघई के लड़के का मोबाइल टूटने पर बबलू से एक ट्राली रेत देने की बात कही थी। उस समय तो विवाद खत्म हो गया, लेकिन बुधवार को फिर बबलू की शिकायत प्रेम सिंघई के लड़कों ने तेजगढ़ थाने में कर दी और पुलिस ने बबलू को थाने बुलाया। जहां एक आरक्षक ने उसके साथ मारपीट कर दी। शाम को बबलू लोधी को छोड़ दिया  इसके बाद उसने पुलिस के सामने ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

म्रतक का शव गुरुवार को तेजगढ़ पहुंचा तो बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। बाद में जब मृतक की पत्नी ने अपने पति के शव को देखा तो उसके शरीर पर मारपीट के निशान थे जो पुलिसकर्मियों की मार से बने थे। बाद में स्वजनों के साथ पतलोनी गांव के साथ अन्य गांव के लोगों ने तेजगढ़ मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही एएसपी शिवकुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे जहां स्वजनों ने एक ज्ञापन दिया और पुलिस कर्मियों व भूमि स्वामी और उनके लड़कों पर मामला दर्ज करने की मांग की।

About rishi pandit

Check Also

MP: साड़ी मेकअप के साथ फंदे मिले छात्र के केस में गहराते जा रहे राज, CBI जांच की मांग

Madhya pradesh indore indore news punit dubey suicide or murder crime case mystery: digi desk/BHN/इंदौर/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *